सीतापुर बार एसोसिएशन में अधिवक्ता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान

सब तक एक्सप्रेस | सीतापुर
सीतापुर। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर बार एसोसिएशन सीतापुर ने अधिवक्ता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। कचहरी परिसर में आयोजित संगोष्ठी में बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि रहे न्यायाधीश गुलामुल मदार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएसीटी ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी गुलामुल मदार रहे।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश, अपर जिला जज महेन्द्र सिंह, मोहम्मद शफीक, भगीरथ वर्मा, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, अवनीष कुमार, दिनेश कुमार नागर, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एल्डर्स कमेटी चेयरमैन मृत्युंजय बख्श श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी ने की, जबकि संचालन महासचिव दिनेश कुमार त्रिपाठी और उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार पांडेय (दीपक) ने संयुक्त रूप से किया।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान
इस अवसर पर एसोसिएशन के पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं–
भरत त्रिपाठी, रथपाल सिंह यादव, मो. इलियास, फरहत अली, चन्द्रभाल
को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
अधिवक्ता कल्याणकारी योजना के प्रतिभागियों का सम्मान
वकालतनामा क्रय कर अधिकतम योगदान देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं–
रंजीत कुमार शुक्ला, अतीक खान, विजय प्रताप सिंह
और तीन कनिष्ठ अधिवक्ताओं–
अनुराग श्रीवास्तव, अनुज कुमार, धीरेन्द्र कुमार वर्मा
को भी सम्मानित किया गया।

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील
मुख्य अतिथि गुलामुल मदार ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का व्यक्तित्व देश और समाज के लिए प्रेरणादायी है।
न्यायिक अधिकारियों—भगीरथ वर्मा, महेन्द्र सिंह, गिरीश चंद्र मिश्र, विमल मोहन मिश्र, अरविंद मोहन, राम मोहन पांडेय, राजेन्द्र भट्ट, दिनेश मौर्य सहित अन्य वक्ताओं ने डॉ. प्रसाद के अधिवक्ता जीवन को अनुकरणीय बताया।
बार अध्यक्ष विजय अवस्थी ने कहा कि बार और बेंच दोनों को मिलकर “सस्ता और सुलभ न्याय” के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
जयंती पर प्रतिमा का किया माल्यार्पण
कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि न्यायाधीश, प्रभारी जिला जज और अन्य अधिकारियों ने कचहरी के निकट स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
सैकड़ों अधिवक्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष बापजेयी, अंबरीष शुक्ला, शैलेन्द्र मिश्र, सुबोध कुमार, नेहा कुलसुम, सविता, प्रेम रत्न कटियार, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, विकास वर्मा, आलोक मिश्र, रामकृष्ण तिवारी, नरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रेम नारायण शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी, शैलेन्द्र यादव, शिव शंकर अवस्थी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।



