सीतापुर: संस्कार केंद्र का उद्घाटन, 30 बच्चों को वितरित की गईं पुस्तकें और अध्ययन सामग्री

सब तक एक्सप्रेस, सीतापुर।
सेवा भारती सीतापुर द्वारा शहर के घूरामऊ बंगला में संचालित संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिला अध्यक्ष विश्ववीर गुप्ता के प्रयास से सीमा जैन एवं सरिता जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद केंद्र में मौजूद 30 बच्चों को पुस्तक, कॉपी, पेंसिल, रबर सहित आवश्यक अध्ययन सामग्री वितरित की गई। सेवा भारती का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और संस्कारों का विकास करना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पालक एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला महामंत्री रत्नेश द्विवेदी, जिला मीडिया प्रमुख आकाश राय, जिला सचिव रवि अग्रवाल उर्फ बबलू, तथा केंद्र की प्रभारी शीलू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्कार केंद्र के उद्घाटन से क्षेत्र के बच्चों में उत्साह देखा गया और सेवा भारती ने आगे भी ऐसे सामाजिक एवं शैक्षिक कार्य जारी रखने की बात कही।



