बांधवगढ़ में अगहन पूर्णिमा पर कबीर मेला सम्पन्न

ब्यूरो चीफ उमरिया
राहुल शीतलानी | सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अगहन पूर्णिमा पर कबीर मेला श्रद्धा, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में कबीर पंथियों ने ताला स्थित कबीर गुफा पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राजस्व, पुलिस और वन विभाग की टीमों की ड्यूटी लगाई गई थी। किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए व्यवस्थाएं मजबूत रखी गईं। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए हुए थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में हाथियों को भी तैनात किया गया।
नियमित समय पर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया और निर्धारित समय पूरा होने के बाद सभी को सुरक्षित रूप से पार्क से बाहर कराया गया। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सफल रहा।



