
विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव
सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर. ने मंगलवार को तहसील सिधौली स्थित अत्यन्त प्राचीन बालेश्वर मंदिर तथा नगर पंचायत पुनर्गठन योजना के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति, सुरक्षा इंतजाम और गुणवत्ता को लेकर कड़े निर्देश दिए।
डीएम ने बालेश्वर मंदिर परिसर में चल रहे सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि घाट पर रेलिंग लगवाना अनिवार्य है, जिससे आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही समतलीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर हैण्डओवर किए जाएं।

इसके बाद जिलाधिकारी ने सिधौली नगर पंचायत पुनर्गठन योजना की समीक्षा की। कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरे न होने पर संबंधित संस्था के भुगतान में 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और नियमित जांच कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विभागों में सक्रियता बढ़ गई है।



