
संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
आगरा। सैया थाना क्षेत्र के पंडित मूंगा राम बाबूजी इंटर कॉलेज में छात्रा के साथ मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल पहुंची छात्रा ने नियम के अनुसार दो चोटी नहीं बनाई थी, जिस पर शिक्षक ने गुस्से में लोटा छात्रा की नाक पर दे मारा। घटना से छात्रा के नाक और कान से खून बहने लगा।
घायल छात्रा को तुरंत एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल और स्कूल पहुंचे। इस दौरान स्कूल पक्ष और परिजनों के बीच कहासुनी व धक्का-मुक्की भी हुई।
परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना से क्षेत्र में रोष है और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर अनुशासन के नाम पर बच्चों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।



