हैदराबाद में फासीवाद विरोधी जन सम्मेलन संपन्न

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ
हैदराबाद। शहीद अशफाकुल्ला-शहीद बिस्मिल हॉल, एल.बी. नगर में फासीवाद विरोधी जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 13 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। दलित, आदिवासी, महिला, अल्पसंख्यक, मजदूर, किसान, विद्यार्थी और सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कुल 29 जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन जस्टिस वी. चंद्रकुमार ने किया।
अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सैयद कमाल अथर ने की, जबकि संचालन कॉमरेड आर. मानसैया ने किया। आधार वक्तव्य भाकपा (माले) रेड स्टार के महासचिव कॉमरेड पी. जे. जेम्स ने प्रस्तुत किया।
छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधियों में प्रसाद राव, एडवोकेट शाकिर कुरैशी, सोरा और तुहिन शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए।
सम्मेलन में प्रतिभागियों ने वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा करते हुए जन मुद्दों पर संगठित प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया। निर्णय लिया गया कि विभिन्न राज्यों और समुदायों के बीच समन्वय बढ़ाकर लोकतांत्रिक संरचनाओं और अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि समान विचारधारा वाले संगठनों का एक अखिल भारतीय समन्वय मंच बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस विषय पर संयुक्त गतिविधियों और प्रयासों को मजबूत किया जा सके।



