
वरिष्ठ संवाददाता, राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र (बीजपुर):
एनटीपीसी रिहंदनगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव “स्पर्धा” का भव्य शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों और अभिभावकों की करतल ध्वनि के बीच एनटीपीसी रिहंद के परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने खेल ध्वज फहराकर तथा मशाल प्रज्वलित कर उत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद दौड़ के प्रतिभागी शनि देवल को मशाल सौंपी गई। स्पोर्ट्स कैप्टन तनुजा त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई।
प्राचार्य राजकुमार के स्वागत संबोधन के पश्चात छात्राओं ने स्वागत नृत्य, योगा प्रदर्शन और राजस्थानी झूमर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने खेल उत्सव के शुभारंभ की घोषणा की।
इस अवसर पर धन्वंतरि चिकित्सालय की महाप्रबंधक मोनीषा कुलश्रेष्ठ, मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक राजेश बोई पोई, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार चौधरी, केंद्रीय विद्यालय की लालसा साह व ममता साह, सेंट जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य रोनाल्ड नरोरा, अभिभावक प्रतिनिधि स्नेहलता पाटिदार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि और पत्रकार उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिताओं में जलेबी दौड़, स्पून दौड़, 50 मीटर और 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद व रस्सा कसी के विजेता विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। लंबी कूद में उत्तर प्रदेश स्तर पर चयनित शनि देवल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। वहीं हिंदुस्तान ओलम्पियाड में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रसिद्ध श्रीवास्तव को भी पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्राचार्य राजकुमार ने सभी अतिथियों और एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में छात्रों को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम का संचालन शैलजा यादव और शिवम दुबे ने किया। खेल शिक्षक मनोज पांडे सहित पूरा विद्यालय परिवार उत्साहपूर्वक इस खेल उत्सव में शामिल रहा।



