NOIDA: महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल, कैब से कूदकर युवती ने बचाई जान

सब तक एक्सप्रेस।
👉 कैब चालक ने किया अपहरण का प्रयास, मोबाइल छीनने की भी कोशिश
👉 चलती कार से कूदकर बची युवती, आरोपी चालक गिरफ्तार
नोएडा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नोएडा में ऑफिस से घर लौट रही एक युवती के साथ कैब चालक द्वारा अपहरण के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जान बचाने के लिए युवती को चलती कैब से कूदना पड़ा, जिससे उसे चोटें भी आईं।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सेक्टर-68 स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है। 30 नवंबर की रात करीब 11:40 बजे वह ऑफिस से घर जाने के लिए कैब बुक कर निकली थी। आरोप है कि कैब चालक ने निर्धारित रूट छोड़कर जानबूझकर रास्ता बदल लिया। युवती द्वारा विरोध करने और टोकने पर चालक ने न केवल बदसलूकी की, बल्कि मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया।
स्थिति बिगड़ती देख युवती ने साहस दिखाते हुए चलती कार से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि इस दौरान उसे चोटें भी आईं। घटना के बाद पीड़िता के भाई की शिकायत पर थाना फेज-3 पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही की, जिसके चलते पीड़ित परिवार को भटकना पड़ा। हालांकि बाद में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
यह घटना नोएडा जैसे आधुनिक शहर में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। देर रात कैब सेवाओं की निगरानी और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।
सब तक एक्सप्रेस



