उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसोनभद्र

उन्नत एवं तकनीकी खेती अपनाने वाले किसानों को किया जाए जागरूक – जिलाधिकारी

सरकारी सब्सिडी के अनुसार पात्र किसानों को दिलाया जाए लाभ

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ – सोनभद्र | सतीश पाण्डेय

सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रॉप मोर क्रॉप/माइक्रो इरीगेशन), एकीकृत बागवानी विकास मिशन तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्नत, वैज्ञानिक एवं तकनीकी विधियों से खेती करने वाले कृषक बंधुओं को जागरूक किया जाए तथा उन्हें सरकार द्वारा अनुमन्य सब्सिडी योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार सुनिश्चित रूप से प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक खेती अपनाने से किसानों की आय में वृद्धि होगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।


प्रगतिशील किसानों का किया जाए प्रचार-प्रसार
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद सोनभद्र के प्रगतिशील किसानों की सफल कृषि पद्धतियों का विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अन्य किसान भी उनसे प्रेरणा लेकर आधुनिक तकनीक अपनाएं।
बागवानी एवं नवीन फसलों से बढ़ रही किसानों की आय
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में कई किसान टमाटर, मिर्च, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी जैसी फसलों की खेती कर अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे किसानों को और अधिक प्रोत्साहित किया जाए।
टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना हेतु किसानों एवं उद्यमियों को जागरूक किया जाए, जिससे किसानों को अपने उत्पादों के विपणन के लिए अन्य जनपदों में न जाना पड़े और स्थानीय स्तर पर ही मूल्य संवर्धन संभव हो सके।
कृषि यंत्र सब्सिडी में पारदर्शिता के निर्देश
उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिले, इसमें किसी प्रकार की अनियमितता न हो।
बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक श्री वीरेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री के.के. सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक, केवीके मंगुराही के कार्यक्रम समन्वयक, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!