
सब तक एक्सप्रेस।
मैनपुरी। प्रेमी से कोर्ट मैरिज करने के बाद जब महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह उसे छोड़कर अपने पति के पास वापस लौट आई। इसके बाद प्रेमी द्वारा महिला को लगातार परेशान किए जाने का मामला सामने आया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। कुछ समय पूर्व उसने गौरव यादव निवासी नगला गुलर, थाना पिलुआ, जनपद एटा से कोर्ट मैरिज कर ली थी। कुछ दिन साथ रहने के बाद प्रेमी का व्यवहार सही न लगने पर वह उसे छोड़कर अपने पहले पति के पास लौट आई।
आरोप है कि इसके बाद से प्रेमी गौरव यादव महिला को फोन कर गाली-गलौज कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं, उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिए हैं तथा प्रोफाइल फोटो पर महिला की तस्वीर लगा रखी है।
महिला की शिकायत पर कोतवाली सदर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सब तक एक्सप्रेस



