उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह के मार्गदर्शन में भारत एवं उत्तर प्रदेश की महान विभूतियों के राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आज 25 दिसंबर 2025 को “भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी: राष्ट्र निर्माण में योगदान” विषय पर निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पांजलि, सरस्वती वंदना एवं बुद्ध वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सदस्य तरुणेश बौद्ध, भिक्षु शील रतन, संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, वेन डॉ. जुलाम्पिटिए पुन्न्यासार, अरुणेश मिश्र, विद्यालय की प्रधानाचार्य नविता यादव, डॉ. वंदना तिवारी, संस्थान के कर्मचारी, विद्यालय की छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बहुआयामी, सौम्य, दूरदर्शी और प्रेरणादायी राष्ट्रनेता बताया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को मानवता, संवाद और सहमति से जोड़ा तथा ईमानदारी, राष्ट्रनिष्ठा और मानवीय संवेदना को सर्वोपरि रखा। पोखरण परमाणु परीक्षण, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और वैश्विक मंच पर भारत की सशक्त पहचान उनके ऐतिहासिक योगदानों में प्रमुख रहे।
प्रतियोगिता परिणाम
निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम – इशू पाल (कक्षा 12)
द्वितीय – वंदना राजपाल (कक्षा 12)
तृतीय – नेहा (कक्षा 11)
सांत्वना पुरस्कार – काजल पाल, अर्चना वर्मा, आरुषि यादव, संघमित्रा शाही, निधि पाल
चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम – काजल भारती (कक्षा 7)
द्वितीय – सीमा यादव (कक्षा 12)
तृतीय – मोहिनी शर्मा (कक्षा 9)
सांत्वना पुरस्कार – रंजना चौधरी, रौनक, अनन्या वर्मा, नेहा पाल, रिया गुप्ता
भाषण प्रतियोगिता में
प्रथम – अंशिका कुशवाहा (कक्षा 9)
द्वितीय – निष्ठा शर्मा (कक्षा 8)
तृतीय – वंदना राजपाल (कक्षा 12)
सांत्वना पुरस्कार – इशू पाल, अर्चना, आरती, महक
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य नविता यादव ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, राष्ट्र सेवा और एकता के संदेश को स्मरण करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!