टॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीयसिंगरौली

कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम व एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा की

0 से 18 वर्ष के बच्चों की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग और समयबद्ध एम्बुलेंस सेवा के दिए निर्देश

सिंगरौली,सब तक एक्सप्रेस।

सिंगरौली, 26 दिसम्बर 2025। कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके) एवं जिले में संचालित एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जांच श्रेणियों में स्क्रीनिंग की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए ब्लॉकवार टीमों का गठन कर विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 0 से 18 वर्ष के बच्चों की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए। स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित बच्चों की जानकारी आरबीएसके 2.0 पोर्टल पर अपलोड कर हेल्थ कार्ड जनरेट किया जाए तथा प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर बच्चों को संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास रेफर किया जाए। गंभीर मामलों में उच्च चिकित्सा की आवश्यकता होने पर प्रकरणों को तत्काल प्रस्तुत किया जाए, ताकि समय पर उपचार संभव हो सके। कार्यक्रम के विस्तार के लिए राष्ट्रीय एवं जिला स्तर की विशेषज्ञ एनजीओ और एजेंसियों का चिन्हांकन कर आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एम्बुलेंस में बीएलएस और एएलएस सुविधाएं उपलब्ध हों तथा सेवाएं समयसीमा में प्रदान की जाएं। एम्बुलेंस की जीपीएस के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एम्बुलेंस सेवा के बदले किसी भी प्रकार की अवैध राशि मांगने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, डीपीएम सुधांशु मिश्रा, डीआईओ डॉ. पंकज सिंह, आरबीएसके से डॉ. भारती सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!