सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर, सुलतानपुर में गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने वीर बाल दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए गुरु पुत्रों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक रमेश ने गुरु पुत्रों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह दिन भारत की महान संस्कृति और मां भारती के वीर सपूतों के अदम्य साहस का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इन वीर बालकों ने अपनी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से निर्भीक होकर जीवन जीने और राष्ट्र, समाज व धर्म के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में सत्र 2024-25 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सौ से अधिक छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन प्रस्तुत कर गुरु पुत्रों के अदम्य साहस और वीरता को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में विद्या भारती काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक शेषधर, बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के अध्यक्ष एवं शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, प्रबंधक डॉ. पवन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. वी. के. झा, कार्यक्रम संयोजक आचार्य अनिल पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य अतिथि, आचार्यगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गुरु पुत्रों का बलिदान संपूर्ण मानवता के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा—इस भाव के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सब तक एक्सप्रेस



