
सब तक एक्सप्रेस
शैलेन्द्र यादव | विशेष संवाददाता
सीतापुर। गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह—की शहादत को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शहीद वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने किया।
प्रदर्शनी में साहिबजादों द्वारा धर्म और देश की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान का मार्मिक चित्रण किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जन भावविभोर हो उठे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरपाल मौर्य ने कहा कि चारों साहिबजादों का बलिदान भले ही अत्यंत पीड़ादायक रहा हो, लेकिन वह हम सभी के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बाल अवस्था में भी साहिबजादों ने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए अमर उदाहरण है।

उन्होंने कहा, “जब राष्ट्र और धर्म की रक्षा का प्रश्न आए, तो हमें भी किसी बलिदान से पीछे नहीं हटना चाहिए।” अमरपाल मौर्य ने चारों साहिबजादों को नमन करते हुए सिख धर्म के अनुयायियों को भी प्रणाम किया, जिनकी शिक्षा और परंपरा राष्ट्र व धर्म की रक्षा को समर्पित रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के अदम्य साहस और साहिबजादों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्रता और धार्मिक गौरव के साथ जीवन जी पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सिख धर्म की परंपराओं, मान-सम्मान और ऐतिहासिक योगदान को सदैव सम्मान देती रही है।

जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शहीद वीर बाल दिवस को केवल एक आयोजन के रूप में नहीं, बल्कि प्रतिदिन उनके बलिदान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा को स्मरण करने के संकल्प के रूप में मनाया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इससे सीख ले सकें।
कार्यक्रम का संयोजन जिला मंत्री जया सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा, गुरु चरण सिंह चन्ना, राजेंद्र पाल कॉल एडवोकेट, चरणजीत सिंह, हरपेज सिंह, गुरमीत सिंह, बलवंत सिंह, हरदीप सिंह सहित संजय मिश्रा, विश्राम सागर राठौर, सुधाकर शुक्ला, नैमिष रत्न तिवारी, उदित बाजपेई, सुनील मिश्रा, रमेश भार्गव, दीपु, अजय विश्वकर्मा सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।



