उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

शहीद उधम सिंह जयंती पर उत्सव ट्रस्ट का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न

रक्तदान शहीदों के नाम अभियान के तहत 33 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

वरिष्ठ संवाददाता, राम अनुज धर द्विवेदी

सोनभद्र (ओबरा):
शहीद सरदार उधम सिंह की जयंती के शुभ अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा पटेल स्मृति केन्द्र, सेक्टर-8, ओबरा में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर “रक्तदान शहीदों के नाम” का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 47 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 33 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद उधम सिंह के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। मुख्य अतिथि सीआईएसएफ ओबरा इकाई के कमांडेंट श्री सतीश सिंह ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों की जयंती पर रक्तदान से बड़ा कोई उत्सव नहीं हो सकता। रक्तदान मानव जीवन की रक्षा का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्सव ट्रस्ट ओबरा इकाई के संरक्षक मनोज सूद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पटेल स्मृति केन्द्र के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह उपस्थित रहे। उत्सव ट्रस्ट के जिला संरक्षक स्वामी अरविंद सिंह ने रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं रक्तदान विभाग के जिला संरक्षक देवानंद मिश्र ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान देश और देशवासियों की निःस्वार्थ सेवा है।
उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने रक्तदान के मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक लाभों की विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को नियमित रक्तदाता बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।
शिविर में रक्तदाताओं के लिए शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन एवं बीपी की जांच की सुविधा उपलब्ध रही। साथ ही जलपान की समुचित व्यवस्था की गई। पहली बार रक्तदान करने वालों में अनीता देवी, सुनीता तिवारी, पंकज कुमार, प्रीत सिंह एवं अविनाश श्रीवास्तव शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्सव ट्रस्ट ओबरा परिवार के सदस्यों तथा रक्तकेन्द्र, स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र की टीम का सराहनीय योगदान रहा। संचालन डॉ अजय कुमार शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!