सीतापुर में ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ

सब तक एक्सप्रेस
शैलेन्द्र यादव | विशेष संवाददाता
सीतापुर। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मिश्रिख परिसर में ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ विषय पर आयोजित भव्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ सोमवार को मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, सांसद मिश्रिख प्रतिनिधि राजकुमार सोनी तथा नगर पालिका परिषद मिश्रिख प्रतिनिधि अजय भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया। शुभारम्भ के पश्चात अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। विशेष रूप से डिजिटल क्षेत्र में प्रगति, कानून-व्यवस्था में सुधार, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, सर्वाधिक मेट्रो रेल संचालन वाला प्रदेश, बेहतर चिकित्सा सेवाएं, किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाएं, रोबोट उत्पादन में उपलब्धियां, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में प्रदेश की अग्रणी भूमिका, स्वदेशी उत्पादों का प्रोत्साहन, धर्म-संस्कृति व विरासत का संरक्षण, महिलाओं का सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी योजनाओं के फोटोग्राफ एवं विवरण प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण हैं।

यह प्रदर्शनी 29 दिसम्बर 2025 तक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मिश्रिख परिसर में आमजन के अवलोकन हेतु स्थापित रहेगी, जहां लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे पात्र लाभार्थियों को सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी लें और पात्रता के अनुसार लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी मिश्रिख सुनील कौशल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



