
सब तक एक्सप्रेस।
अज़ान खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो चचेरे भाइयों सुमित कुमार और गोविन्द का शनिवार दोपहर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दोनों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव इमलिया में किया गया।
यह हादसा अज़ान पुलिस चौकी क्षेत्र के अजान–घरथनिया मार्ग पर कस्बे के पास तालाब के निकट हुआ था, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार और गोविन्द पुत्र राजेंद्र प्रसाद को टक्कर मार दी थी। दोनों युवक गुरुवार शाम अजान कस्बे किसी काम से आए थे और वापस घर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। गोविन्द की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार दोपहर दोनों भाइयों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई। गांव के बाग में पास-पास दो चिताएं सजाई गईं, जहां दोनों के बड़े भाइयों ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान मृतकों के परिजन बेसुध रहे। गांव के लोग, ग्राम प्रधान विपिन यादव, पूर्व प्रधान अनुमोद वर्मा सहित कई ग्रामीण, थाना हैदराबाद के थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक, चौकी इंचार्ज अशोक कुमार और पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।



