
सब तक एक्सप्रेस।
अमेठी। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अमेठी जिले में ई-केवाईसी की अंतिम तिथि में अब केवल चार दिन शेष हैं। तय समय सीमा तक ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों का मुफ्त राशन बंद किया जा सकता है।
जिले में वर्तमान में लगभग 70 हजार अंत्योदय कार्डधारक और 2.71 लाख पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, अभी भी करीब 1.04 लाख यूनिट ऐसे हैं जिनकी ई-केवाईसी लंबित है। यदि दिसंबर तक ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई, तो इन सभी यूनिटों को मिलने वाला मुफ्त राशन रोक दिया जाएगा।
जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक राशन कार्ड धारक को हर पांच वर्ष में ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। इसका उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को ही राशन की सुविधा देना और अपात्र लोगों को सूची से बाहर करना है।
उन्होंने सभी शेष लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने नजदीकी उचित दर दुकान, जनसेवा केंद्र या निर्धारित स्थान पर जाकर ई-केवाईसी अवश्य करा लें, ताकि उन्हें भविष्य में राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद ई-केवाईसी न कराने वालों की यूनिट अस्थायी रूप से निलंबित कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं लाभार्थियों की होगी।



