
शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता
सीतापुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीतापुर और बिसवां विधानसभाओं में अटल स्मृति सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों में अटल जी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।
सीतापुर विधानसभा में खैराबाद स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सदर विधायक एवं नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की।

मुख्य अतिथि देवेश कोरी ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेई के जीवन चरित्र और राजनीतिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी ने साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्र सेवा को अपना लक्ष्य बनाया और जीवन भर भारत माता के लिए कार्य किया। उन्होंने अटल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हीं नीतियों के कारण आज भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के आदर्श हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश और प्रदेश का विकास कर रहे हैं। वहीं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अटल जी को भारत की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि वे अजातशत्रु, कुशल कवि, लेखक और पत्रकार थे।

उधर, बिसवां विधानसभा में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में निवर्तमान सांसद एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विधायक निर्मल वर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। राजेश वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक आदर्श पुरुष थे, जिनकी नीतियां अंत्योदय से प्रेरित थीं। उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण और अटल जी की विदेश नीति की सराहना की।
विधायक निर्मल वर्मा ने भी अटल बिहारी वाजपेई के राष्ट्रहित में किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन रोहित सिंह ने किया तथा संयोजक की भूमिका जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला ने निभाई।
सम्मेलनों में भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पार्टी नेतृत्व ने बताया कि इस तरह के अटल स्मृति सम्मेलन जिले की प्रत्येक विधानसभा में आयोजित किए जाएंगे।



