
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कार्यरत ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों के संगठन कार्यक्रम प्रबंधक संघ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव संघ भवन लखनऊ में संपन्न हुआ। अधिवेशन में उपस्थित कर्मचारियों की सर्वसम्मति से आदित्य भारती को पुनः प्रदेश अध्यक्ष तथा अवनीश मिश्रा को प्रदेश महामंत्री निर्वाचित किया गया।
चुनाव एवं अधिवेशन का आयोजन उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव शिशिर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य भारती ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन कर्मचारियों की जॉब सुरक्षा, विभाग में पद सृजन तथा ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों के वेतन में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं को मजबूती से शासन-प्रशासन के समक्ष उठाना और उनके हितों की रक्षा करना है।
कार्यक्रम में आलोक सिंह परिहार, अश्वनी पाण्डेय, दिनेश सिंह, आलोक मिश्रा, अतुल सिंह, शिव कुमार यादव, नरेन्द्र सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, उमेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।



