
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश जनपद लखनऊ के तत्वावधान में गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज, लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय वार्षिक रैली के दूसरे दिन विविध प्रतियोगिताओं के साथ सायं ग्रैंड कैम्प फायर का आयोजन किया गया। सायं 3 बजे आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विकास श्रीवास्तव ने कैम्प फायर प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एलपीएस ए ब्लॉक राजाजीपुरम, पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल, एसएसजेडी इंटर कॉलेज, पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर सहित विभिन्न विद्यालयों के कब, बुलबुल, स्काउट और गाइड्स ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
रैली के दूसरे दिन कलर पार्टी, वर्दी, गांठें व बंधन, प्राथमिक सहायता, शारीरिक प्रदर्शन सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजकों ने बताया कि रैली का समापन समारोह रविवार को सायं 3 बजे आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र सिंह, एमएलसी, प्रादेशिक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड एवं पूर्व जल शक्ति मंत्री पुरस्कार वितरण करेंगे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास श्रीवास्तव के साथ जिला संरक्षक डॉ. आर.पी. मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डॉ. जे.पी. मिश्र, जिला सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष शर्मीला सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक मिश्र, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री महेश चंद्र सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डीओसी (गाइड) मधु हंसपाल द्वारा किया गया।



