सब तक एक्सप्रेस
बैढ़न (सिंगरौली)। अनंता ऑटोमोबाइल्स (ई-रिक्शा), कचनी में ग्राहकों से अधिक राशि वसूलने और बिल बुक में जालसाजी करने का गंभीर मामला सामने आया है। एजेंसी के कर्मचारी द्वारा कुल ₹2,40,000 रुपये का गबन किए जाने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में एजेंसी संचालक दिव्यांशु उपाध्याय, पिता अनिल उपाध्याय, निवासी रीवा (मध्य प्रदेश) ने कोतवाली थाना बैढ़न में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी/मैनेजर राजकुमार शाह, पिता श्यामलाल शाह, निवासी खुटार द्वारा ई-रिक्शा की बिक्री के दौरान ग्राहकों से वास्तविक कीमत से अधिक धनराशि वसूली जाती थी।

आरोपी ग्राहकों को दी जाने वाली मूल रसीद में पूरी राशि दर्शाता था, जबकि बिल बुक की कार्बन कॉपी और एजेंसी रिकॉर्ड में कम रकम दर्ज कर हेराफेरी करता था। पुलिस जांच में ग्राहकों के पास मौजूद रसीदों और एजेंसी के अभिलेखों के बीच स्पष्ट अंतर पाया गया। इसी तरीके से लगातार धोखाधड़ी कर आरोपी ने कुल ₹2.40 लाख रुपये का गबन किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना बैढ़न पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) एवं धारा 465 (जालसाजी) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है।
यह घटना अन्य एजेंसी संचालकों के लिए चेतावनी है कि वे अपने कर्मचारियों, मैनेजरों और कैश-बिलिंग सिस्टम पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से एजेंसी की साख और ग्राहकों का भरोसा प्रभावित न हो।



