पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट: संसड़ा ने नौवां और चंबल इलेवन ने दसवां मुकाबला जीता
चंबल इलेवन ने अदा इलेवन को 8 रनों से हराया, शुभम बने मैन ऑफ द मैच

सब तक एक्सप्रेस।शैलेन्द्र यादव।
सीतापुर। पिसावां कस्बे के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित स्व. अनुरुद्ध सिंह, सुशील सिंह, गोलू सिंह स्मृति पीपीएल सीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में नौवां और दसवां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
नौवें मुकाबले में संसड़ा और तेंदुआ टीम आमने-सामने रहीं। तेंदुआ के कप्तान विवेक यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संसड़ा टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेंदुआ टीम 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए विकास को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 34 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया। अनिल सिंह द्वारा उन्हें शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दसवें मुकाबले में अदा इलेवन और चंबल इलेवन के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अदा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। चंबल इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट पर 170 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में अदा इलेवन की टीम 4 विकेट पर 162 रन ही बना सकी और 8 रनों से मुकाबला हार गई। इस मैच में शुभम ने मात्र 18 गेंदों में तूफानी 53 रन बनाकर सभी का दिल जीत लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया और अबरार सिद्दीकी द्वारा शील्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट में अब तक मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं। खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। आयोजकों ने बताया कि आने वाले मैचों में और भी कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।



