प्रेरणा स्थल पार्किंग में फेंका गया भोजन बना मौत का कारण, 70 से अधिक भेड़ों की मौत

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। बड़े सरकारी आयोजन के बाद अस्थायी पार्किंग स्थल में खुले में फेंका गया बचा हुआ भोजन खाने से 6 दर्जन से अधिक भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई भेड़ें बीमार हो गईं। घटना से पशुपालकों में आक्रोश और इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी मात्रा में भोजन बच गया था, जिसे उचित निस्तारण के बजाय पार्किंग और खुले स्थानों पर फेंक दिया गया। देर रात व सुबह आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आई भेड़ों ने वही बासी और सड़ा हुआ भोजन खा लिया, जिसके कुछ ही समय बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में भेड़ों ने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत भेड़ों के शरीर अकड़े हुए थे, जिससे किसी जहरीले या केमिकल युक्त भोजन की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पशु चिकित्सा विभाग के करीब 30 डॉक्टरों की टीम ने बीमार भेड़ों का उपचार किया, जिनमें से 70 भेड़ों को रिकवर कर लिया गया है, जबकि 71 भेड़ों की मौत की पुष्टि की गई है।
एसडीएम सदर मनोज सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। भोजन के सैंपल और मृत भेड़ों के नमूने पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं चीफ वेटनरी ऑफिसर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पशु चिकित्सा अधिकारी भिठौली डॉ. सचान, शहर के डॉ. वीरेंद्र और डॉ. बृजेश अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर मौजूद रहे।
भेड़ पालकों ने कार्यक्रम आयोजकों और संबंधित एजेंसियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना बड़े आयोजनों के बाद कचरा और भोजन के सुरक्षित निस्तारण की व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। अब निगाहें प्रशासन की जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
— सब तक एक्सप्रेस



