नववर्ष से पूर्व पत्रकारों का सम्मान, समाजसेवी संस्थान ने किया अभिनंदन

सब तक एक्सप्रेस।
अयोध्या।
नववर्ष 2026 के आगमन से पूर्व अयोध्या जनपद में समाजसेवी संस्थान द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव जी की ओर से जनपद के सभी पत्रकारों का अंग वस्त्र भेंट कर, माला पहनाकर तथा पेन-डायरी देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों के साथ-साथ समाजसेवी, संभ्रांत नागरिक एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने सभी पत्रकारों को नववर्ष 2026 की अग्रिम हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थान हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता और समाज हित में किए जा रहे कार्यों का सम्मान करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सुरेश यादव ने उपस्थित सभी पत्रकारों, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
— सब तक एक्सप्रेस



