पूर्व विधायक पवन पांडे ने पत्रकारों को नववर्ष पर पेन-डायरी देकर किया सम्मानित, सहभोज का भव्य आयोजन

सब तक एक्सप्रेस।
अयोध्या।
नववर्ष के अवसर पर अयोध्या के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने जिले के पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया। शहर के प्रतिष्ठित कृष्णा पैलेस होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों पत्रकारों ने सहभागिता की। इस अवसर पर पवन पांडे ने सभी पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पेन-डायरी भेंट कर सम्मानित किया तथा भव्य सहभोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यह बैठक पूरी तरह गैर-राजनीतिक रही। पवन पांडे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह दिन केवल आपसी संवाद, सुख-दुख साझा करने और सौहार्द के लिए है, राजनीति के लिए नहीं। उन्होंने कहा, “आज के दिन कोई राजनीतिक चर्चा नहीं, सिर्फ सहभोज, बातचीत और आपसी रिश्तों की मजबूती है।”
पवन पांडे बीते कई वर्षों से वर्ष के अंतिम दिन पत्रकारों के साथ इस तरह का आयोजन करते आ रहे हैं, जिसे एक अनूठी परंपरा के रूप में देखा जाता है। वरिष्ठ, कनिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ छायाकार, सोशल मीडिया, न्यू मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोग बड़ी संख्या में इसमें शामिल होते हैं। पत्रकारों के साथ उनका आत्मीय और सम्मानजनक व्यवहार उन्हें अलग पहचान दिलाता है।
कार्यक्रम में पवन पांडे के अनुज पंकज पांडे भी मौजूद रहे, जिन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहभागिता निभाई। लगभग 200 से अधिक पत्रकारों की उपस्थिति में आयोजित इस सहभोज ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
अंत में पवन पांडे ने सभी पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद बना रहे, यही मेरी कामना है। उन्होंने सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
— सब तक एक्सप्रेस



