उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाया जल कर का मुद्दा

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ।
आज उद्योग बंधु की बैठक में राजधानी के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने जिलाधिकारी लखनऊ को अवगत कराया कि जल संस्थान द्वारा ऐसे हजारों व्यापारियों को जलकर के भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं, जिनके यहां जल कनेक्शन तक नहीं है। व्यापारियों ने इस कार्रवाई को पूरी तरह अनुचित बताते हुए ऐसे सभी जलकर बिलों को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक बुलाकर मामले का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद, लाटूश रोड, बास मंडी, नाका चारबाग, मोलवीगंज, रकाबगंज, नक्खास आदि इलाकों में चौराहों पर ई-रिक्शा की अव्यवस्थित पार्किंग से लगने वाले जाम का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि इससे ग्राहकों को भारी असुविधा हो रही है और व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चौराहों को सुव्यवस्थित करने तथा बाजारों में अतिक्रमण हटाकर व्यवस्था सुधारने की मांग की।
इसके अलावा बैठक में उन व्यापारियों के लिए शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किए जाने की मांग भी रखी गई, जिन्हें वास्तविक रूप से जीवन रक्षा के लिए इसकी आवश्यकता है।
बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, नगर वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नाग सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



