
सब तक एक्सप्रेस
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने विकास खंड खैराबाद के ग्राम पकरिया में आयोजित वीएचएसएनडी (विलेज हेल्थ, सैनिटेशन एंड न्यूट्रिशन डे) सत्र का औचक निरीक्षण कर मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति सख्त रुख अपनाया।
निरीक्षण के समय आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन द्वारा वीएचएसएनडी सत्र में आवश्यक उपकरणों की अनुपलब्धता तथा अभिलेखों के रख-रखाव में लापरवाही पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा एएनएम नीलम देवी द्वारा कार्यों में रुचि न लेने, लापरवाही बरतने तथा नियमित निरीक्षण न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए सात दिवस का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। वहीं सीडीपीओ शिवानी द्वारा भी कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वीएचएसएनडी सत्रों का संचालन शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुंच सके।



