उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

साईं बाबा की पालकी यात्रा का भक्तों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

श्री साईं जन्मोत्सव पर हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद

सब तक एक्सप्रेस

शैलेन्द्र यादव , सीतापुर ब्यूरो।
सीतापुर। सबका मालिक एक है का संदेश देने वाले मानवता के पुजारी सत श्री साईं बाबा का जन्मोत्सव नई बस्ती सरायन नदी तट स्थित सत श्री साईं शिव शक्ति मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। यह मंदिर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वर्गीय रामलाल राही द्वारा स्थापित किया गया था।
जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में स्थापित साईं बाबा की प्रतिमाओं का विधिवत स्नान एवं श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात पंडित गंगाधर शुक्ल, प्रधान पुजारी पंडित बृजेश शास्त्री एवं मनोज शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के आयोजक एवं मंदिर के मुख्य न्यासी पूर्व विधायक रमेश राही एवं उनकी धर्मपत्नी मंजरी राही ने यजमान के रूप में पूजा-अर्चना कर भगवान को भोग अर्पित किया।
दोपहर 12 बजे भव्य श्री साईं पालकी यात्रा गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। पालकी यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः सत श्री साईं शिव शक्ति मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ बाबा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल बरसाकर अपनी आस्था प्रकट की।
पालकी यात्रा के समापन के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर शाम तक चलता रहा और पूरे वातावरण में भक्ति एवं सेवा का भाव दिखाई दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश राही, मंजरी राही, पुष्पा राही, नीतू राही, राकेश राही, रेनू राही, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ‘प्रतीक’, रामकुमार राजपूत, अजय जायसवाल, अनिल शुक्ल ‘गुड्डू’, शिवलाल, सोम प्रकाश राही, डॉ. सरोज राही, प्रदीप दुबे, राजेश राज, लवलेश वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल, विनय मोहन, श्रेष्ठ तिवारी, इब्ने अब्बास, नरेंद्र कुमार, परशुराम लल्ला सहित बड़ी संख्या में साईं भक्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!