इंजी. ज़फ़रुद्दीन सिद्दीकी की तीसरी बरसी पर दुआ व सम्मान कार्यक्रम आयोजित

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता तंज़ीम की ओर से खादिम-ए-तालीम, समाजसेवी इंजीनियर स्वर्गीय ज़फ़रुद्दीन सिद्दीकी की तीसरी बरसी के अवसर पर दुआ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया जमीयत-ए-कुरैश के ज़िला अध्यक्ष शहज़ाद कुरैशी के कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में शिया परंपरा के प्रख्यात धर्मविद्वान मौलाना कल्ब सिब्तैन नूरी साहब, नूर फ़ाउंडेशन लखनऊ के अध्यक्ष मौलाना मुस्तफ़ा मदनी साहब, तालकटोरा कब्रिस्तान लखनऊ के संरक्षक सैयद फ़ैज़ी साहब, सामाजिक कार्यकर्ता हाफ़िज़ अमीर अहमद साहब तथा मुस्लिम व्यापार मंडल (पंजी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर उमर मोनिस साहब सहित विभिन्न शहरों से आए कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाज, शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को खादिम-ए-तालीम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने इंजीनियर ज़फ़रुद्दीन सिद्दीकी की धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक सेवाओं को याद करते हुए उन्हें सच्चे अर्थों में समाज का मार्गदर्शक बताया।
कार्यक्रम के अंत में मरहूम इंजीनियर ज़फ़रुद्दीन सिद्दीकी की मग़फ़िरत, ऊँचे दर्ज़ात और उनके बताए मार्ग पर चलने की दुआ की गई।
इस कार्यक्रम में एडवोकेट मोहम्मद उस्मान अंसारी, जायदा बहन, फरहीन खान, क़ारी शहज़ाद आलम, हंज़ला, मो. रेहान, सोहरभ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के कन्वीनर मुहम्मद आफ़ाक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
— सब तक एक्सप्रेस



