युवा कांग्रेस ने संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया
पत्रकार के प्रति आपत्तिजनक भाषा और दूषित पानी की घटना को लेकर इस्तीफे की मांग

सब तक एक्सप्रेस।राहुल शीतलानी।
उमरिया (मध्य प्रदेश)।
आज उमरिया जिले में युवा कांग्रेस द्वारा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह ‘अंबुज’ के नेतृत्व में तथा प्रदेश सचिव विक्रम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि संसदीय कार्य मंत्री द्वारा एक पत्रकार के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया तथा इंदौर में दूषित पानी के कारण सामने आई गंभीर घटना ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। इन दोनों मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला दहन कर उनका तत्काल इस्तीफा मांगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय कोल सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पत्रकारों के सम्मान और आमजन के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जवाबदेही तय करने की मांग की।
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक पत्रकारों के सम्मान और नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में जिम्मेदारी तय नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।



