
सब तक एक्सप्रेस।
अजान खीरी। युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में हैदराबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गगन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीड़िता के अनुसार 11 दिसंबर 2025 को आरोपी गगन उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर भीरा ले गया, जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने युवती का मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 6 हजार रुपये नकद भी छीन लिए।
पीड़िता की तहरीर पर हैदराबाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुनील मलिक के साथ कांस्टेबल तरुण कुमार और मोहित कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।



