
सब तक एक्सप्रेस।
जयपुर। महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर द्वारा महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के तत्वाधान में गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष वीर राजेश बड़जात्या ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को निवारू रोड, झोटवाड़ा स्थित जे वी एम इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं को बायो-डिग्रेडेबल 100 सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वीर डॉ. नीरज जैन ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की निदेशक श्रीमती मंजू शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नमिता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर के सचिव वीर धनु कुमार जैन ने बताया कि गरिमा प्रोजेक्ट का उद्देश्य “झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो” के संदेश के साथ छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी सही जानकारी देना और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर वीरा श्रीमती सुशीला बड़जात्या ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान आगामी मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी से घायल पक्षियों की सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
संस्था के संयुक्त सचिव वीर सुनील बज ने विद्यालय प्रशासन एवं संयोजक समिति का सहयोग एवं सुंदर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया।



