
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। मुख्य सेविका के साथ हुई घटना के विरोध में सुपरवाइजर एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक सोमवार को बसंत लॉन, बुद्धेश्वर चौराहा, मोहान रोड में आयोजित की गई। बैठक अपराह्न एक बजे से शुरू हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने की, जबकि संचालन प्रांतीय महामंत्री शशिकान्ता द्वारा किया गया। बैठक में वैस्क क्षेत्र में मुख्य सेविका के साथ हुई घटना को लेकर सभी सुपरवाइजर्स ने कड़ा रोष व्यक्त किया।
सभी सदस्यों ने एक स्वर में मांग की कि घटना के दोषी को तत्काल बर्खास्त किया जाए, पीड़िता के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए तथा इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही पीड़िता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग उठाई गई।
बैठक में यह भी मांग की गई कि सभी परियोजना कार्यालयों में विद्युत, पानी, शौचालय एवं सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा महिला कर्मचारियों को देर तक कार्यालय में न रोका जाए।
बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष अर्चना, जिला अध्यक्ष सुमन वर्मा, जिला सचिव हरदोई रूपभाटी, लखनऊ से सरिता चौसटी, जिला सचिव लखनऊ संगीता ईमरान, जिलाध्यक्ष वाराणसी गीतांजलि सहित शकुनतला, सुशीला देवी व अन्य सक्रिय सदस्य तथा मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।



