
सबतक एक्सप्रेस।
लखनऊ। हरि ओम मंदिर, लालबाग में सोमवार को सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत 3 जनवरी 2026 से शुरू हुए अखंड पाठ का सोमवार को विधिवत समापन और भोग हुआ। इसके पश्चात ज्ञानी धर्मेंद्र सिंह द्वारा गुरबाणी शब्द, कीर्तन, आरती एवं अरदास का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रमों के बाद गुरु का लंगर वितरित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
जन्मोत्सव समारोह में लखनऊ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए सिंधी समाज के लोग एवं अन्य समाजों के श्रद्धालु पूरे श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ शामिल हुए।
इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष जे.पी. नागपाल, राम बलानी, सुरेश छाबलानी, किशनचंद्र भंभानी, प्रकाश गोधवानी, प्रकाश कृपलानी, रमेश बलानी, हरदेवी, अंजु नागपाल, मीना केसवानी, महेश जतानी, प्रदीप मन्ना सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।



