ओरिएंटल इंश्योरेंस कर्मचारियों का आंदोलन तेज, 9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी
लखनऊ में संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में धरना-प्रदर्शन, लंबित वेतन व एफडीआई के विरोध की उठी मांग

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय कार्यालय हजरतगंज, लखनऊ पर सोमवार को धरना एवं प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक धरना तथा 1:30 बजे से 2 बजे तक प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अगस्त 2022 से लंबित वेतन का नोटिफिकेशन तत्काल जारी किए जाने, बीमा क्षेत्र में एफडीआई को 100 प्रतिशत किए जाने का विरोध, फैमिली पेंशन 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किए जाने, एनपीएस अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने तथा चारों सरकारी बीमा कंपनियों के विलय की मांग उठाई। इसके साथ ही सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती शुरू करने की भी मांग की गई।
कार्यक्रम में जी.एस. सिंह, अनिल वर्मा, अब्दुल नईम, शिवेंद्र, शुभकरण, कमाल अहमद, संजय श्रीवास्तव, रामदास, विमलेश कुमार, विभा श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, सुपर्णा बनर्जी, गरिमा मिश्रा, निहारिका सिंह, प्रदीप कुमार, संजय बहादुर, विजय कुमार, एच.एन. तिवारी, निर्मल त्रिपाठी, जगन्नाथ, वसीम उद्दीन, अजय चंद्रा, वीसी श्रीवास्तव, जसवंत सिंह, राजेश सोमानी, ओपी जैसवाल, ए.जेड. किदवई, सुशील कुमार यादव, अंकित, सुनील कुमार, हरीश तिवारी, राम हर्ष सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
संयुक्त मोर्चा के संयोजक जी.एस. सिंह ने बताया कि मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी) ने 6 जनवरी को सभी संगठनों को वार्ता के लिए बुलाया है। यदि मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो 9 जनवरी को संपूर्ण भारत में ओरिएंटल इंश्योरेंस के कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।



