
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) ने प्रशासनिक आवश्यकता के तहत एक अहम कार्यालय आदेश जारी करते हुए छह कार्यकारी सहायकों का स्थानांतरण देवीपाटन क्षेत्र किया है। निगम मुख्यालय द्वारा 05 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार इन कार्मिकों को मुख्य अभियंता (वितरण), देवीपाटन क्षेत्र, गोंडा के अधीन कार्य हेतु आवंटित किया गया है।
स्थानांतरित किए गए कार्यकारी सहायकों में मोहित सिंह, मो. अहमद, आशीष कुमार मौर्य, बहादुर सिंह, पवनेंद्र कुमार पाठक एवं महेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं, जो वर्तमान में लखनऊ की विभिन्न वितरण एवं वाणिज्यिक इकाइयों में कार्यरत थे।
कार्यालय आदेश में संबंधित इकाई प्रमुखों एवं नियंत्रक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानांतरित कार्मिकों को बिना किसी विलंब के तत्काल कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी कर्मचारी का स्थानांतरण पूर्व में सक्षम स्तर से निरस्त किया जा चुका है अथवा उसे कार्यमुक्त नहीं किया गया है, तो ऐसी स्थिति में यह आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा।

निगम प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि आदेश में दर्शाई गई वर्तमान तैनाती इकाई एवं वास्तविक तैनाती में कोई अंतर पाया जाता है, तो प्रशासनिक एवं व्यवहारिक उद्देश्यों के लिए वास्तविक तैनाती स्थल को ही मान्य माना जाएगा। सभी स्थानांतरण मामलों में Relieving एवं Joining की प्रक्रिया निगम के पूर्व आदेश दिनांक 20 नवंबर 2023 के अनुसार HRMS प्रणाली के माध्यम से ही संपन्न की जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह कदम देवीपाटन क्षेत्र में मानव संसाधन की पूर्ति एवं कार्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है।



