
सब तक एक्सप्रेस।
कोन/सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के कचनारवा गांव में स्थित आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद शीतलहर और कड़ाके की ठंड में विद्यालय संचालित किए जाने की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया।
शिकायतकर्ता ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी, जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, ने ठंड के बावजूद स्कूल खुले होने का वीडियो बनाकर प्रशासन से शिकायत की थी। आरोप है कि इसी शिकायत से नाराज होकर विद्यालय के प्रबंधक धनंजय तिवारी ने शिकायतकर्ता के पिता रामपियुष त्रिपाठी पर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, कचनरवा बाजार में कहासुनी के बाद प्रबंधक ने गाली-गलौज करते हुए डंडों से हमला किया, जिससे रामपियुष त्रिपाठी के सिर में गंभीर चोट आई और वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर कोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और लोगों ने जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम अवहेलना करने वाले स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



