बांधवगढ़ के जंगल में नन्हा मेहमान लापता, तीसरे दिन भी जारी तलाश
इन्क्लोजर से निकलकर जंगल में गया बाघ शावक, वन विभाग का सघन सर्च ऑपरेशन जारी

ब्यूरो चीफ: उमरिया – राहुल शीतलानी
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के घने जंगल इन दिनों एक नन्हे बाघ शावक की तलाश को लेकर लगातार हलचल में हैं। सोमवार शाम से लापता हुआ यह शावक बुधवार सुबह तक नहीं मिल सका, जिससे वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। जंगल के हर रास्ते, पगडंडी और संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही है।
घटना पनपथा बफर क्षेत्र से जुड़ी है, जहां बीट सलखनिया से एक मादा बाघ और उसके दो शावकों को रेस्क्यू किया गया था। सुरक्षित देखभाल के उद्देश्य से दोनों शावकों को वन परिक्षेत्र ताला के बीट बठान स्थित इन्क्लोजर में रखा गया था। उन्हें जल्द ही बड़े इन्क्लोजर में शिफ्ट किया जाना था, ताकि वे प्राकृतिक वातावरण में रह सकें।
इसी दौरान 5 जनवरी 2026 की शाम करीब 6:30 बजे परिवहन की तैयारी के समय एक शावक केज का सहारा लेकर इन्क्लोजर से बाहर निकल गया। सूचना मिलते ही वन विभाग में अफरा-तफरी मच गई और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
इसके बाद वन विभाग ने व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पालतू हाथियों को जंगल में उतारा गया, पेट्रोलिंग वाहनों की संख्या बढ़ाई गई और विशेष गश्ती दल संभावित क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं। बफर क्षेत्र और आसपास के जंगलों में चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।
वन अधिकारियों के अनुसार शावक की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है। विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही नन्हा बाघ सुरक्षित मिल जाएगा और यह चिंता जल्द समाप्त होगी।



