इस अजीब कारण की वजह से Neena Gupta के मंगेतर ने आखिरी मिनट पर शादी से किया था इनकार, हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस

नीना गुप्ता अपनी शर्तों पर जीवन जीती हैं। एक्ट्रेस का बेबाक अंदाज ही है जो उनकी पहचान बना हुआ है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि शादी से ठीक पहले उनके मंगेतर ने सगाई तोड़ दी थी। उन्होंने ऑपरेशन का बहाना बनाया, लेकिन नीना को आज तक असली वजह नहीं पता चली।
अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) को खुले विचारों वाली और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली महिला के तौर पर देखा जाता है। साल 1980 के दशक में, उन्होंने बिना शादी के बच्चे को जन्म देकर सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ा और अपनी बेटी मसाबा गुप्ता का अकेले ही पालन-पोषण किया। लकिन इस साहसिक कदम से पहले भी नीना के साथ कई ऐसी चीजें हो चुकी हैं जिसका जवाब उन्हें आज तक नहीं मिला।
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए बताया कि एक बार उनकी सगाई होने वाली थी जब उनके मंगेतर ने शादी से ठीक कुछ समय पहले ही रिश्ता तोड़ लिया। नीना ने बताया कि फिर छह महीने बाद वो वापस भी आया, लेकिन उन्होंने उसे दफा होने के लिए कह दिया।
शॉपिंग करने दिल्ली आ गई थीं एक्ट्रेस
नीना ने बताया, “मेरी सगाई एक ऐसे लड़के से हुई थी जिसने आखिरी समय में मुझे धोखा दिया। मैंने मन ही मन सोच लिया था कि अब मेरी शादी होगी और अंगूठी पहनाने की रस्म पहले ही हो चुकी थी। मैं अपने कपड़े और गहने खरीदने दिल्ली गई थी और अचानक मुझे उसका फोन आया कि हमारी शादी अभी नहीं हो रही है। मैंने पूछा क्या हुआ, तो उसने कहा कि उसे साइनस का ऑपरेशन करवाना है,”
-1767793659391.jpg)
आज तक नहीं पता सही कारण
नीना ने आगे कहा, “मुझे लगा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है। ये ऑपरेशन तो बाद में भी हो सकता है। आज तक मुझे शादी तोड़ने का कारण नहीं पता। मैं उसके माता-पिता से पूछती रही कि क्या हुआ था, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं बताया। फिर छह महीने बाद वो वापस आया और मुझसे शादी करने को कहा। मैंने कहा, ‘दफा हो जाओ। अब मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहती।’



