
सब तक एक्सप्रेस | सतीश पाण्डेय।
सोनभद्र।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना दुद्धी से संबंधित मामले में दो वांछित अभियुक्तों को शातिर अपराधी घोषित करते हुए उन पर इनाम घोषित किया गया है।
प्रेस नोट के अनुसार, थाना दुद्धी में पंजीकृत मु0अ0सं0-275/2025, धारा 105 बीएनएस एवं 34 राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम से संबंधित प्रकरण में वांछित अभियुक्त (1) डॉ. धर्मेन्द्र पाल पुत्र जय राम पाल एवं (2) डॉ. सीमा पाल पत्नी डॉ. धर्मेन्द्र पाल, निवासी ग्राम झारोखुर्द/दुद्धी (जनपद सोनभद्र) लंबे समय से फरार चल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के हैं और इनके कृत्यों से कानून-व्यवस्था को चुनौती मिल रही है। गिरफ्तारी सुनिश्चित न होने के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण न करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों अभियुक्तों पर ₹10,000-₹10,000 (दस-दस हजार रुपये) का इनाम घोषित किया गया है।
सोनभद्र पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन अभियुक्तों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त हो तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।



