
सब तक एक्सप्रेस।
विशेष संवाददाता शैलेन्द्र यादव।
आगरा। अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस के अवसर पर आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय, कालिंदी विहार में जिला स्तरीय भारतीय ब्रेल लिपि लेखन एवं पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टिबाधित छात्र–छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और ब्रेल लिपि के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में गौशाल बेग ने प्रथम, सान्या ने द्वितीय, वीरू ने तृतीय और कल्पना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की ब्रेल लेखन प्रतियोगिता में कृष्णा प्रथम, प्रिंस द्वितीय और दिव्या तृतीय रहीं। वहीं ब्रेल पठन प्रतियोगिता में प्रिंस प्रथम, मानवी द्वितीय और दिव्या तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य जाकिया बानो ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। अध्यापिका आशा कपूर ने ब्रेल लिपि के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में समाजसेवी नीरज गुप्ता, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रजनी गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
— सब तक एक्सप्रेस



