
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। युवा शक्ति संगठन द्वारा नीलगिरी स्थित कार्यालय में युवा चेतना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश में शिक्षित युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, लगभग पांच लाख रिक्त पदों को शीघ्र भरने और मनरेगा योजना में प्रस्तावित बदलावों के प्रभाव पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. संदीप पांडेय ने कहा कि शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करने हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून बनाया जाना चाहिए।
संगठन के संयोजक गौरव सिंह ने कहा कि प्रदेश और देश में बढ़ती बेरोजगारी के चलते रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग और अधिक मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उन्हें सम्मानजनक जीवन का अवसर देना चाहिए।
बैठक में यह मांग की गई कि प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों का विवरण सार्वजनिक किया जाए और भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। साथ ही रोजगार गारंटी कानून और रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने को लेकर राज्यव्यापी अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में सहसंयोजक सरफराज अहमद, राहुल प्रताप, सुधीर सिंह, सूरज गुप्ता, राजेश कुमार, प्रिंस सिंह, नवनीत यादव, अनिल मौर्या, दीपेंद्र, राजकुमार सहित युवा हल्ला बोल संगठन से गोविंद मिश्रा, अशफाक खान और मुलायम मौजूद रहे।



