स्वच्छ जल अभियान के तहत कलेक्टर ने जल शोधन यंत्र व इंटेकवेल का किया निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट, सब तक एक्सप्रेस
राहुल शीतलानी,।
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ किए जाने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित जल शोधन यंत्र (फिल्टर प्लांट) एवं इंटेकवेल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जल शोधन की पूरी प्रक्रिया को देखा और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पानी की गुणवत्ता की जांच निर्धारित मापदंडों के अनुसार अनिवार्य रूप से की जाए। जांच के बाद ही उपचारित जल को टंकियों के माध्यम से नागरिकों को प्रदाय किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इंटेकवेल के निरीक्षण के समय अधिकारियों ने बताया कि इसकी क्षमता 7.95 एमएलडी है, जबकि फिल्टर प्लांट की क्षमता 6.70 एमएलडी है। नगर में कुल 6 ओवरहेड टैंक हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता 2204 केएल है। रॉ-वाटर पंप 85 एचपी का है, वितरण पाइपलाइन की कुल लंबाई 62,577 मीटर है तथा कुल नल कनेक्शनों की संख्या 3,208 है।
कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह को निर्देश दिए कि नगर की सभी सीवेज पाइप लाइनों की जांच कराई जाए। यदि कहीं भी सीवेज लीकेज या समस्या पाई जाती है तो तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाए, ताकि पीने के पानी की गुणवत्ता प्रभावित न हो।
निरीक्षण के दौरान उपयंत्री देव कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।



