पाली में 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध आत्महत्या, घर की दूसरी मंजिल पर मिला शव
बरा मोहल्ला की घटना, गमछे से फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

ब्यूरो रिपोर्ट – राहुल शीतलानी, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस
पाली (उमरिया) नगर के बरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 02 में रविवार को एक 21 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आकाश विश्वकर्मा, पिता राजकुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई है। आकाश का शव उसके घर की दूसरी मंजिल पर स्थित एक खाली कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने कमरे की म्यार में सफेद रंग के गमछे से फांसी लगाई थी। परिजनों ने जब युवक को इस हालत में देखा तो तत्काल पाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



