
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। देशवासियों में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भरता का भाव जगाने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में “स्वदेशी संकल्प यात्रा” की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस पर की गई।
यात्रा का शुभारंभ चारबाग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने नारियल फोड़कर और भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
इस अवसर पर कश्मीरी लाल ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना जरूरी है। हर घर से यह संकल्प लिया जाना चाहिए कि रोजमर्रा के जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। युवाओं को भी इस दिशा में जागरूक होना होगा।
संदीप बंसल ने कहा कि हमें विदेशी परंपराओं को छोड़कर अपनी भाषा, संस्कृति और अभिवादन पद्धति को अपनाना चाहिए। हिन्दी का प्रयोग, नमस्ते और राम-राम जैसे संबोधन हमारे देश के गौरव का प्रतीक हैं।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। 20 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों में जाएगी और 1 फरवरी को हरदोई में इसका समापन होगा। यात्रा का नेतृत्व स्वदेशी जागरण मंच के पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव कर रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता जायसवाल, संगठन मंत्री अमित सिंह, विजय गुलाटी, कुलदीप खरे, लघु उद्योग भारती की उपाध्यक्ष रीता मित्तल, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार मित्तल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।



