बेटियां फाउंडेशन ने मकर संक्रांति पर खिचड़ी व गर्म कपड़ों का किया वितरण
पीवीएस मॉल पर जरूरतमंदों को बांटी गई सहायता सामग्री, आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया पर्व

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। बेटियां फाउंडेशन द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पीवीएस मॉल परिसर में खिचड़ी एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। संस्था ने यह पर्व आस्था, हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की।
संस्था की सचिव शिवकुमारी गुप्ता ने कहा कि बेटियां फाउंडेशन निरंतर जरूरतमंदों की सेवा और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित है तथा आगे भी इसी प्रकार मानव सेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर संस्था की कोऑर्डिनेटर कुसुम शर्मा, नीरा गुप्ता, संतोष भारद्वाज, काउंसलर मीनू बाना, अमिता अरोड़ा, कुसुम मित्तल, उपाध्यक्ष डॉ. क्षमा चौहान, अर्चना गुप्ता, बबीता कटारिया, अध्यक्ष अंजु पाण्डेय, सुधा अरोड़ा, डी.के. पाण्डेय, विपिन, डी.के. गुप्ता, विश्वनाथ, तिलवा सहित अन्य सदस्यों व सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया और गर्म कपड़े पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।



