राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर शैक्षिक भ्रमण व संगोष्ठी का आयोजन
युवाओं को नवाचार और उद्यमिता से जुड़ने का आह्वान

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर सविष्कार अवध प्रांत, लखनऊ महानगर की ओर से डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) स्थित इनोवेशन हब, उत्तर प्रदेश में शैक्षिक भ्रमण एवं संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांत प्रवासी एवं प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय रहीं। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। युवाओं को चाहिए कि वे नए विचारों और तकनीक के माध्यम से रोजगार सृजन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर इनोवेशन हब उत्तर प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महिप सिंह ने संस्थान की कार्यप्रणाली, स्टार्टअप इकोसिस्टम और युवाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं व अवसरों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में सविष्कार अवध प्रांत संयोजक अंकुर अवस्थी, सविष्कार लखनऊ महानगर प्रमुख डॉ. निधि सिंह तथा राम एकेडमी के प्राध्यापक श्याम सुंदर तिवारी भी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने छात्रों को उद्यमिता, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप और इनोवेशन के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, नवाचार और स्वावलंबन के संकल्प के साथ किया गया।
सब तक एक्सप्रेस



