सी-प्लांट मजदूरों के वेतन भुगतान को लेकर जिलाधिकारी से मिले अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष, मजदूरों के साथ हुआ हंगामा।

सोनभद्र।सब तक एक्सप्रेस। योगेश पांडेय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधीन निर्माणाधीन सी-प्लांट में कार्यरत मजदूरों को बीते चार महीनों से वेतन नहीं मिलने के चलते नाराजगी बढ़ती जा रही है। मजदूरों की इस समस्या को लेकर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल ने मोर्चा संभालते हुए दर्जनों मजदूरों के साथ जिलाधिकारी से मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें वीआईपी गेस्ट हाउस में रोक दिया, जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।
मजदूरों का आरोप है कि प्लांट निर्माण का ठेका जिन पेटी कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया गया है, वे लंबे समय से मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे। मजदूरों का यह भी कहना है कि इन ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों को व्यक्तिगत लाभ देकर मामले को दबाने की कोशिशें की गई हैं। वेतन न मिलने के कारण मजदूरों ने कई बार कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन भी किया, लेकिन समाधान नहीं निकला।
जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल ने मजदूरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। पुलिस से हुई तीखी बहस के बाद जिलाधिकारी खुद बाहर आए और मजदूरों से बात की। उन्होंने जानकारी दी कि दूसान कंपनी, बोर्ड प्रबंधन और श्रम विभाग के अधिकारियों से चर्चा के दौरान यह सामने आया कि कंपनी द्वारा भेजे गए 5.8 करोड़ रुपये का भुगतान ठेकेदारों ने किसी और मद में कर दिया है।
डीएम ने माना कि मजदूरों का भुगतान प्राथमिकता से किया जाना चाहिए था और यह गंभीर लापरवाही है। उन्होंने बताया कि पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने 25 जुलाई तक 3.77 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आश्वासन दिया है, जिसमें से 1.95 करोड़ रुपये का भुगतान तत्काल किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि तय समय पर भुगतान नहीं होता है, तो श्रम विभाग स्वतः कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।
इस मुद्दे को लेकर मजदूरों में रोष है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अब सभी की निगाहें आगामी 25 जुलाई पर टिकी हैं। मजदूरों को उम्मीद है कि इस बार उनकी मेहनत का उचित मूल्य जरूर मिलेगा।