संडीला विधायक अलका सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट

हरदोई | लखनऊ
संडीला से भारतीय जनता पार्टी की विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने रविवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र संडीला में चल रहे एवं प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
विधायक अलका सिंह ने मुख्यमंत्री को एक स्मारक पत्र भी सौंपा, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों, सड़कों के निर्माण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री ने सौंपे गए ज्ञापन पर सकारात्मक विचार करते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
भेंट को लेकर विधायक अलका सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संडीला विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की है और वे निरंतर इस दिशा में कार्य कर रही हैं।